डि ब्रून के शानदार प्रदर्शन से मैनचेस्टर सिटी ने एफसी कोपेनहेगन को हराया

60e4a0f4-134e-4d2a-a041-c565ada99448kl

कोपेनहेगन, केविन डि ब्रून ने एक गोल करने के अलावा दो गोल करने में मदद की जिससे मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के प्री क्वार्टर फाइनल के पहले चरण में एफसी कोपनहेगन को 3-1 से हराया।



मैनचेस्टर सिटी ने चैंपियन्स लीग में लगातार नौ मुकाबले जीते हैं जो इंग्लैंड की किसी टीम की ओर से लगातार सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड है। टीम पिछले दो महीने में सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 10 मैच जीत चुकी है।



सिटी को डि ब्रून ने 10वें मिनट में बढ़त दिलाई लेकिन गोलकीपर एडरसन मोरेस की गलती का फायदा उठाकर मैग्नस मैटसन ने स्कोर 1-1 कर दिया।



बर्नार्डो सिल्वा ने 45वें मिनट में सिटी को 2-1 से आगे किया जबकि फिल फोडेन ने दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के दूसरे मिनट में गोल दागकर टीम की 3-1 से जीत सुनिश्चित की।



दूसरे चरण का मुकाबला मैनचेस्टर में तीन हफ्ते बाद होगा।