बेंगलुरु ओपन के उद्घाटन समारोह में डेविस कप खिलाड़ियों का सम्मान

ANI-20240208032211_202402

बेंगलुरु,  पाकिस्तान को हाल में उसकी धरती पर हराने वाली भारतीय डेविस कप टीम के खिलाड़ियों को सोमवार को यहां बेंगलुरु ओपन के उद्घाटन समारोह के दौरान सम्मानित किया गया।

कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ के अध्यक्ष आर अशोक ने कहा,‘‘यह कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ के लिए गर्व की बात है कि डेविस कप के स्टार खिलाड़ी बेंगलुरु ओपन 2024 में भाग ले रहे हैं। पाकिस्तान में उनकी उपलब्धि ऐतिहासिक और प्रेरणादायी है।’’

उन्होंने कहा,‘‘इस ऐतिहासिक मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली पूरी टीम को हम हार्दिक बधाई देते हैं और उन्हें भविष्य में अधिक से अधिक सफलता हासिल करने के लिए शुभकामना देते हैं।’’

भारत ने इस महीने के शुरू में पाकिस्तान को 4-0 से हराकर डेविस कप विश्व ग्रुप एक में जगह बनाई थी।

भारतीय डेविस कप टीम के खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन, श्रीराम बालाजी, साकेत माइनेनी और निक्की के पूनाचा सम्मान समारोह में उपस्थित थे। यह सभी खिलाड़ी बेंगलुरु ओपन में भाग लेंगे।