सीवीसी कैपिटल ने वित्तपोषण दौर में 6.8 अरब डॉलर जुटाए

In this photo illustration, the CVC Capital Partners logo is

मुंबई,  निजी इक्विटी एवं निवेश सलाहकार फर्म सीवीसी कैपिटल पार्टनर्स ने बुधवार को कहा कि उसने वित्तपोषण के नए दौर में 6.8 अरब डॉलर (लगभग 56,366 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

लक्जमबर्ग स्थित सलाहकार फर्म ने बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह जुटाई गई नई राशि में से कुछ को अधिक घरेलू कंपनियों में निवेश करने की योजना बना रही है।

उसने चार घरेलू कंपनियों- इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस, हेल्थकेयर ग्लोबल, सज्जन इंडिया और यूनाइटेड लेक्स में एक अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है।

निजी बाजारों, निजी इक्विटी, शेयर बाजार, क्रेडिट और बुनियादी ढांचे पर केंद्रित सीवीसी कैपिटल ने कहा कि यह कोष उसके पिछले कोष की तुलना में 50 प्रतिशत बड़ा है। सीवीसी ने वर्ष 2020 में 4.5 अरब डॉलर जुटाए थे।

वित्तपोषण के नए दौर में नए एवं पुराने बड़े निवेशकों की ओर से मजबूत मांग देखी गई। इससे यह छह अरब डॉलर के लक्ष्य और 6.5 अरब डॉलर की मूल पूंजी को पार करने में सफल रहा।

सीवीसी कैपिटल वर्ष 1999 से एशिया में सक्रिय है और उसने इस क्षेत्र में 80 से अधिक अधिग्रहण किए हैं। इसके फंड को दुनिया भर में 125 से अधिक कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिनकी संयुक्त वार्षिक बिक्री लगभग 166 अरब यूरो है।