चेन्नई, चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी (अक्टूबर-दिसंबर) तिमाही में शुद्ध लाभ 1,027 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में इसी तिमाही में मुनाफा 720.16 करोड़ रुपये रहा था।
चोलामंडलम फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड ने बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में कुल आय बढ़कर 6,842.03 करोड़ रुपये हो गई, जो 2022 में समान अवधि में 4,776.75 करोड़ रुपये थी।
चालू वित्त वर्ष के 31 दिसंबर 2023 को समाप्त पहले नौ महीने में कंपनी की कुल आय बढ़कर 18,928.85 रुपये हो गई।