मुख्यमंत्री योगी ने किया एसबीआई की विधान भवन शाखा का उद्घाटन

8---2024-02-07t130159.972

लखनऊ,  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधान भवन परिसर में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की नयी शाखा का उद्घाटन किया।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने विधान भवन के द्वार संख्या नौ पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की नई शाखा का फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने शाखा परिसर का अवलोकन भी किया।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बैंक में तैनात कर्मचारियों से मुलाकात की और शाखा से जुड़ी जानकारी भी ली। इसके बाद उन्होंने समूह फोटो भी खिंचवाई।

प्रवक्ता ने बताया कि बैंक के अधिकारियों ने प्रदेश भर में ‘ओडीओपी’ (एक जिला एक उत्पाद) के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। बैंक के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारी व बैंक के अफसर भी मौजूद थे।