मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानभवन स्थित टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया

kj6iinvo_yogi-adityanath-_625x300_12_September_21

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को विधानभवन स्थित राजर्षि पुरुषोत्तम दास टंडन हॉल के नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने एलईडी स्क्रीन पर उत्तर प्रदेश की आध्यात्मिक व सांस्कृतिक विरासत की गाथा की कहानी देखी।

उन्होंने नवनिर्मित श्री राम मंदिर, काशी विश्वनाथ धाम, लोक भवन, विधान भवन, दीपोत्सव आदि की गौरव गाथा को भी देखा।

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मुख्यमंत्री को यहां की विशेषताओं से भी अवगत कराया।

इस दौरान वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, महिला कल्याण व बाल विकास पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय समेत कई विधायक आदि भी मौजूद रहे।