चौहान बहरीन गोल्फ चैंपियनशिप में कट में जगह बनाने से चूके

02_02_2024_10_25_43_9067921

बहरीन, भारत के ओम प्रकाश चौहान तेज हवा और मुश्किल परिस्थितियों के बीच बहरीन गोल्फ चैंपियनशिप में कट में जगह बनाने  से चूक गए।

भारत के पीजीटीआई सर्किट में 2023 ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ के विजेता रहे इस खिलाड़ी ने पहले दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला था लेकिन दूसरे दौर में उनका स्कोर बेहद निराशाजनक 10 ओवर 82 का रहा।

वह इस दौरान दो डबल बोगी और सात बोगी के मुकाबले सिर्फ एक बर्डी ही लगा सके।