केंद्र की योजनाएं अन्य देशों के लिए अनुकरणीय बन रही हैं: कोविंद

kowind2

नयी दिल्ली,  पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को यूपीआई भुगतान प्रणाली के विस्तार और जन धन योजना सहित कई योजनाओं के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की सराहना की।

कोविंद श्री कामाख्या कलापीठ द्वारा भारतीय शास्त्रीय नृत्य केंद्र में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भारत जन धन योजना के तहत प्रत्येक भारतीय के लिए बैंक खाते सुनिश्चित करके दुनिया के लिए एक उदाहरण बन गया है। यूपीआई मॉडल को कई अन्य देशों द्वारा स्वीकार किया जा रहा है। एक लाख से अधिक स्टार्ट-अप सामने आए हैं।’’

पूर्व राष्ट्रपति ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और उज्ज्वला जैसी योजनाएं कई अन्य देशों के लिए मिसाल हैं।