ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने पारी में आठ कैच लपकने के रिकॉर्ड की बराबरी की

alex-carey

एडीलेड,  ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने घरेलू एकदिवसीय क्रिकेट मैच में बुधवार को आठ कैच लेकर अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी की।

भारत में खेले गए एकदिवसीय विश्व कप के दौरान राष्ट्रीय टीम के अंतिम एकादश से बाहर होने के बाद 50 ओवर का अपना पहला मैच खेल रहे कैरी ने क्वींसलैंड पर साउथ ऑस्ट्रेलिया की जीत में आठ कैच लपके।

उन्होंने इसमें से पांच कैच गेंदबाज जॉर्डन बकिंगघम की गेंद पर लिए और मैट कुहनेमन का कैच लपक कर उन्होंने आठ कैचों के लिस्ट ए के रिकॉर्ड की बराबरी की।

लिस्ट ए क्रिकेट में आठ कैच लेने वाले दो और विकेटकीपर डेरेक टेलर (1982 में समरसेट के लिए खेलते हुए) और जेम्स पाइप (2021 में वॉर्सेस्टरशर के लिए) हैं।