ऑस्ट्रेलियाई संसद ने असांजे को अमेरिका के बजाय स्वदेश भेजने का अनुरोध किया

Australian-delegation

मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया की संसद ने एक प्रस्ताव पारित करके अमेरिका और ब्रिटेन से ‘विकिलीक्स’ के संस्थापक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक जूलियन असांजे को स्वदेश लौटने की अनुमति देने का अनुरोध किया। इसके बाद प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीस ने भी असांजे के खिलाफ मुकदमे के सौहार्दपूर्ण अंत की उम्मीद जताई।

जासूसी के आरोप में अमेरिका प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ अगले सप्ताह ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में असांजे (52) की अपील पर सुनवाई होनी है। इससे कुछ दिन पहले अल्बनीस ने संसद से कहा कि यह एक “महत्वपूर्ण समय” है।

अल्बनीस ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इसका समाधान हो सकता है। मुझे आशा है कि इसे सौहार्दपूर्ण ढंग से हल किया जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया दूसरे देशों की कानूनी प्रक्रियाओं में हस्तक्षेप नहीं करना चाहता, लेकिन हमारे लिए उचित समय है कि हम अपना यह रुख मजबूती के साथ रखें कि उन देशों को यह (मुकदमा) समाप्त कर देना चाहिए।”

ऑस्ट्रेलियाई संसद में एक प्रस्ताव पेश किया गया था जिसमें अमेरिका और ब्रिटेन से असांजे के खिलाफ मुकदमा खत्म करने और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के पास लौटने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया था। अल्बनीस समेत 86 सांसदों ने इस प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया जबकि 42 सांसदों ने विरोध में वोट डाला। विरोध में मतदान करने वाले सांसदों में अधिकांश मुख्य विपक्षी दल के थे।