ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 27 रन से हराकर टी20 श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया

sfrase_1708841189

ऑकलैंड,  ऑस्ट्रेलिया ने वर्षा से प्रभावित तीसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में रविवार को यहां न्यूजीलैंड को डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत 27 रन से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप किया।



न्यूजीलैंड के कप्तान मिशेल सेंटनर ने अपने 100वें टी20 अंतरराष्ट्रीय में बारिश की संभावना को देखते हुए टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।



ऑस्ट्रेलिया की पारी में बारिश ने तीन बार व्यवधान डाला और अंतत: 10.4 ओवर में चार विकेट पर 118 रन के स्कोर पर उसकी पारी को खत्म करना पड़ा।



डकवर्थ-लुईस पद्धति के तहत न्यूजीलैंड को 10 ओवर में 126 रन का लक्ष्य मिला



न्यूजीलैंड की टीम इसके जवाब में स्पेंसर जॉनसन (दो ओवर में 10 रन पर एक विकेट), एडम जंपा (दो ओवर में 20 रन पर एक विकेट), नाथन एलिस (दो ओवर में बिना विकेट के 11 रन) और मिशेल स्टार्क (दो ओवर में बिना विकेट के 15 रन) की किफायती गेंदबाजी के सामने 10 ओवर में तीन विकेट पर 98 रन ही बना सकी।



न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 24 गेंद में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक नाबाद 40 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।



इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने 33 जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 27 रन की पारी खेली। शॉर्ट ने 11 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और एक चौका लगाया।