मैड्रिड, मैड्रिड ने रविवार को यहां अंतिम लम्हों में गोल गंवाकर एटलेटिको मैड्रिड के खिलाफ एक महीने से भी कम समय में दूसरी जीत दर्ज करने और स्पेनिश फुटबॉल लीग ला लीगा में चार अंक की बढ़त बनाने का मौका गंवा दिया।
एटलेटिको मैड्रिड ने इंजरी टाइम में गोल दागकर मुकाबले को 1-1 से ड्रॉ कराया।
ब्राहिम डैज ने पहले हाफ में रीयाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई जिसके बाद दूसरे हाफ के इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में मार्कोस ने स्कोर बराबर कर दिया।
इस ड्रॉ से रीयाल मैड्रिड की टीम दूसरे स्थान पर चल रहे गिरोना के शनिवार को रीयाल सोसीदाद के खिलाफ गोल रहित ड्रॉ के नतीजे का फायदा उठाने में नाकाम रही।
रीयाल मैड्रिड की टीम 23 मैच में 58 अंक से दो अंक की बढ़त के साथ शीर्ष पर चल रही है। एटलेटिको की टीम 23 मैच में 48 अंक के साथ चौथे स्थान पर है।
अन्य मुकाबलों में आठवें स्थान पर चल रहे रीयाल बेटिस ने 10वें स्थान पर चल रहे गेटाफे से 1-1 से ड्रॉ खेला जबकि सेल्टा विगो ने ओसासुना को 3-0 से शिकस्त दी।
केडिज की टीम सभी प्रतियोगिताओं में लगातार 21वें मैच में जीतने में नाकाम रही जब विलारीयाल के साथ उसने गोल रहित ड्रॉ खेला।