अनुराग ठाकुर ने संदेशखालि मुद्दे को लेकर पश्चिम बंगाल की टीएमसी सरकार को घेरा

anuragthakur2

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश),  केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार पर निशाना साधते हुए उस पर संदेशखालि में निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाले गुंडों को नियंत्रित करने के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया है।

ठाकुर शुक्रवार रात भोटा में एक समारोह से इतर पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “दुख की बात है कि पश्चिम बंगाल सरकार कुछ नहीं कर रही है… अगर एक महिला मुख्यमंत्री के शासन में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, तो राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठने लगते हैं।”

राज्य के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में कई महिलाओं ने टीएमसी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर “जमीन हड़पने और यौन उत्पीड़न” का आरोप लगाया है, जिसके बाद भाजपा और तृणमूल कांग्रेस आरोप-प्रत्यारोप में लिप्त हैं।