काराबेली को हराकर अल्कारेज अर्जेन्टीना ओपन के क्वार्टर फाइनल में

13_02_2024-argentina_open_23652579

ब्यूनस आयर्स, गत चैंपियन और शीर्ष वरीय कार्लोस अल्कारेज ने गुरुवार को यहां कैमिलो काराबेली को सीधे सेट में हराकर अर्जेन्टीना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।



बीस साल के अल्कारेज ने अर्जेन्टीना के अपने प्रतिद्वंद्वी को 6-2, 7-5 से हराया।



अल्कारेज अगले दौर में इटली के आंद्रिया वावासोरी से भिड़ेंगे जिन्होंने सर्बिया के लास्लो जेयर को 6-4, 7-5 से शिकस्त दी।



पिछले साल के उप विजेता दूसरे वरीय कैमरन नोरी को अर्जेन्टीना के फेडेरिको कोरिया ने 6-2, 4-6, 6-3 से हराया।