अपने फेलियर से सीखना चाहते हैं, अगस्त्य नंदा

जोया अख्तर की ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई ‘द आर्चीज’ से एक्टिंग डेब्यू करने के बाद अगस्त्य नंदा, अब बॉलीवुड डेब्‍यू फिल्म ‘इक्कीस’ की तैयारियों में जुट गए हैं। इसे श्रीराम राघवन डायरेक्‍ट कर रहे हैं।

फिल्म ‘इक्कीस’, भारत-पाकिस्‍तान के बीच 1971 में हुए युद्ध के सबसे कम उम्र हीरो रहे, परमवीर चक्र से सम्मानित सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी पर पर आधारित है।

उस युद्ध में अरुण के योगदान और अदम्य साहस को आज भी याद किया जाता है। इस फिल्म में अगस्त्य, शहीद हीरो अरुण खेत्रपाल का किरदार निभाते नजर आएंगे।

फिल्म से वरुण धवन को रिप्लेस करने वाले अगस्त्य जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म में अगस्त्य नंदा के अलावा धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

कहा जाता है कि ’भेड़िया’ के फ्लॉप होने के कारण वरूण धवन फिल्म ‘इक्कीस’ से हाथ धो बैठे लेकिन निर्माता दिनेश विजान और निर्देशक श्रीराम राघवन  का साफ तौर पर कहना था कि चूंकि अरूण खेत्रपाल महज 21 साल की उम्र में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए थे। ऐसे में  35 साल के वरूण को इस किरदार में पेश करना, ऑडियंस के साथ बड़ा धोखा होता। अगस्त्य उस किरदार के लिए बेस्‍ट चॉइस हैं।

फिल्‍म की शूटिंग शुरू होने के पहले अगस्त्य नंदा ने कड़ी ट्रेनिंग ली है। तैयारी के दौरान जब अगस्‍त्‍य की मुलाकात एक आर्मी अफसर के साथ हुई, तब उन्‍होंने अगस्‍त्‍य को लगभग चेतावनी देते हुए कहा, अरुण हमारे हीरो रहे हैं। उनका किरदार उसी शिद्दत के साथ निभाना, कुछ बिगाड़ मत देना ।

मीडिया के सामने खुलासा करते हुए, यह बात खुद अगस्‍त्‍य ने बताई। अगस्त्य ने यह भी कहा कि वह आर्मी के लाइफस्टाइल और अनुशासन के वह स्‍कूल टाइम से फैन रहे हैं। अगस्त्य ने आगे कहा, ‘बेशक मेरे सिर पर यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन मेरे पास किरदार के साथ जस्टिस करने का जो जुनून और पैशन है, उसके कारण मुझे लगता है कि मैं किसी को निराश नहीं होने दूंगा’ ।

डेब्‍यू फिल्‍म  ‘द आर्चीज’ में कुछ लोगों ने अगस्त्य नंदा की  एक्टिंग को पसंद किया तो कुछ को उनका काम बिलकुल भी पसंद नहीं आया  लेकिन अगस्त्य अपने लिए कुछ लोगों की इस नापसंदगी को भी पॉजिटिव रूप में लेते हैं। उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि जब-जब वह फेल हों, लोग उन्‍हैं बताते रहें, ताकि वह आगे और कड़ी मेहनत कर सकें।