अफगानिस्तान अंतिम टी20 में तीन रन से जीता, श्रीलंका ने टी20 श्रृंखला जीती

3553688-0

दाम्बुला,  अफगानिस्तान ने तीसरे और अंतिम ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका को तीन रन से हरा दिया। लेकिन श्रीलंका ने तीन मैच की टी20 श्रृंखला 2-1 से अपने नाम की।


अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 209 रन बनाये।


श्रीलंका की टीम छह विकेट पर 206 रन ही बना सकी।


श्रीलंका को जीत के लिए अंतिम छह गेंद में 19 रन की दरकार थी और अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज वफादार मोमंड अंतिम ओवर में गेंदबाजी करने उतरे। कामिंडु मेंडिस ने मोमंड पर पहली और तीसरी गेंद पर दो चौके जड़ दिये। इस गेंदबाज की चौथी गेंद कमर से ऊपर की थी लेकिन लेग अंपायर ने इसे नहीं देखा जिस पर श्रीलंका के कप्तान वानिंदु हसारंगा ने अंपायर की आलोचना भी की।


अब अंतिम दो गेंद में 10 रन की दरकार थी। कामिंडु मेंडिस ने एक छक्का जड़ा लेकिन टीम तीन रन से पीछे रह गयी। वह 39 गेंद में दो छक्के और सात चौके से 65 रन बनाकर नाबाद रहे।


श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका 60 रन बनाने के बाद चोटिल होने के कारण मैदान छोड़कर चले गये थे।


अफगानिस्तान के लिए हजरतुल्लाह जजई ने 45 रन और रहमनानुल्लाह गुरबाज ने 70 रन बनाये।