अदिति और दीक्षा सऊदी लेडीज गोल्फ टूर्नामेंट में कट से चूकीं

रियाद,  भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और दीक्षा डागर शनिवार को यहां दूसरे दौर में सुधरे प्रदर्शन के बावजूद अरामको सऊदी लेडीज इंटरनेशनल टूर्नामेंट में कट से चूक गयीं।

अदिति (78, 71) का कुल स्कोर पांच ओवर और दीक्षा (76, 74) का कुल स्कोर छह ओवर का था। कट तीन ओवर का था।

अदिति पहले दौर में एक भी बर्डी नहीं लगा सकी थीं और दूसरे दौर में वह केवल एक बर्डी लगा पायीं।

दीक्षा ने 5,000,000 डॉलर पुरस्कार राशि की इस प्रतियोगिता में दो बर्डी और चार बोगी लगायी थीं।