मेलबर्न, ओलंपिक टेनिस चैम्पियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव ने मंगलवार को आस्ट्रेलियाई ओपन में पहले दौर का मुकाबला जीता जबकि एक दिन पहले ही जर्मनी में उत्पीड़न के एक मामले में उन्हें इस साल के आखिर में सुनवाई का सामना करने के आदेश दिये गए हैं ।
छठी वरीयता प्राप्त ज्वेरेव ने जर्मनी के डोमिनिक कोफेर को 4 . 6, 6 . 3, 7 . 6, 6 . 3 से मात दी ।
26 वर्ष के ज्वेरेव पर बर्लिन में मई 2020 में विवाद के बाद एक महिला की पिटाई का आरोप है । वह इन आरोपों का खंडन करते आये हैं ।
जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए ने सोमवार को बताया कि सुनवाई 31 अगस्त से होगी जिस समय फ्रेंच ओपन भी होना है । इसने अदालत के एक प्रवक्ता के हवाले से कहा कि ज्वेरेव को खुद पेश होने की जरूरत नहीं है और उनके वकील उनका पक्ष रख सकते हैं ।
बर्लिन में एक अदालत ने उन्हें 493000 डॉलर जुर्माना भरने के लिये कहा था लेकिन ज्वेरेव ने इसे चुनौती देने का फैसला किया था ।