लाहौर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की क्रिकेट प्रबंध समिति के अध्यक्ष जका अशरफ ने अपना कार्यकाल विस्तार खत्म होने से दो सप्ताह पहले ही पद से इस्तीफा दे दिया ।
जका जुलाई से सीएमसी के अध्यक्ष थे और सरकार ने नवंबर में उनका कार्यकाल चार फरवरी तक बढा दिया था ।
जका ने लाहौर में सीएमसी की बैठक के बाद इस्तीफा दिया । उनके कार्यकाल के दौरान पाकिस्तानी टीम एशिया कप और विश्व कप में नाकाम रही और न्यूजीलैंड में चल रही टी20 श्रृंखला में लगातार चौथी हार झेली ।
तीन दिन पहले ही खेल मंत्रालय ने जका को सीएमसी की बैठकें आयोजित करने से रोक दिया था जबकि उन्हें बोर्ड आफ गर्वनर्स की नियुक्ति करनी थी जो पीसीबी अध्यक्ष के चुनाव के लिये पहला कदम है ।