योग गुरु रामदेव की मोम की प्रतिमा का दिल्ली में अनावरण

30_01_2024-baba_ramdev_statue

नयी दिल्ली,  योग गुरु रामदेव की आदमकद मोम की प्रतिमा का मंगलवार को दिल्ली में मैडम तुसाद न्यूयॉर्क में अनावरण किया गया।

इस अवसर पर स्वामी रामदेव स्वयं भी उपस्थित रहें और उन्होंने कुछ ‘आसन’ भी किए।

मर्लिन एंटरटेनमेंट्स ने एक बयान में कहा कि प्रशंसकों के लिए मोम की प्रतिमा उपलब्ध होगी।

उसने कहा,’मोम की प्रतिमा का अनावरण दर्शकों के लिए एक उपहार और योगी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन है जो लाखों लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।’

मैडम तुसाद न्यूयॉर्क के प्रवक्ता टियागो मोगोडोरो ने कहा कि स्वामी रामदेव की प्रतिमा “आध्यात्मिक ज्ञान और स्वास्थ्य के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण का प्रतिनिधित्व करता है जिसके कारण दुनिया भर में उन्हें प्रशंसा और सम्मान मिलता है।”

बयान में उनके हवाले से कहा गया, “हम योग और स्वास्थ्य चर्या में उनके योगदान का सम्मान करते हुए बहुत गर्व महसूस करते हैं। (हम) यह आशा करते हुए कि उनकी उपस्थिति हमारे दर्शकों को आत्म-सुधार और समग्र स्वास्थ्य चर्या को अपनाने के लिए प्रेरित करेगी।”