दुनिया के एकमात्र सेवारत घुड़सवार दल ने की गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई

IMG-20240126-WA0003

नयी दिल्ली,  दुनिया की एकमात्र घुड़सवार (कैवेलरी) रेजीमेंट ने शुक्रवार को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की अगुवाई की।

सेना के 61वें घुड़सवार दस्ते का नेतृत्व मेजर यशदीप अहलावत कर रहे हैं। 1953 में स्थापित, 61 कैवेलरी दुनिया में एकमात्र सेवारत सक्रिय घुड़सवार दस्ता है, जिसमें सभी ‘स्टेट हॉर्स्ड कैवेलरी यूनिट’ शामिल हैं।

इसके बाद 11 मैकेनाइज्ड कॉलम, 12 मार्चिंग टुकड़ियां और आर्मी एविएशन कोर के उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर की सलामी उड़ान होगी।

भारतीय वायु सेना के 46 विमानों द्वारा फ्लाई-पास्ट के साथ परेड का समापन होगा।