किंग्स्टन, क्रिकेट वेस्टइंडीज ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज खिलाड़ी संघ(डब्ल्यूआईपीए) के साथ एक नये समझौते पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर करके अपने खिलाड़ियों के बीच लैंगिक वेतन समानता के लिए प्रतिबद्धता दिखायी।
यह एमओयू एक अक्टूबर 2023 से 30 सितंबर 2027 तक के लिए है। इसमें खिलाड़ियों के पारिश्रमिक के संबंध में सभी समझौते शामिल हैं।
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, ‘‘एमओयू एक अक्टूबर 2027 तक वेस्टइंडीज के सभी क्रिकेटरों के लिए अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मैच फीस, अंतरराष्ट्रीय कप्तान के भत्ते, अंतरराष्ट्रीय टीम पुरस्कार राशि और क्षेत्रीय व्यक्तिगत पुरस्कार राशि में समानता हासिल करने की योजना की रूपरेखा तैयार करता है। ’’
भारत, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड ने हाल के दिनों में लैंगिक वेतन समानता के लिए कदम उठाये हैं।
पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने पुरुष और महिला टीम के लिए आईसीसी टूर्नामेंट में समान पुरस्कार राशि की घोषणा की थी।