बिग बैश लीग मैच के लिये हेलिकॉप्टर से एससीजी उतरेंगे वॉर्नर

2024_1image_15_05_244903022david-warner-will-land

सिडनी, टेस्ट क्रिकेट से डेविड वॉर्नर के संन्यास का जश्न जारी है और यह आक्रामक बल्लेबाज बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिये मैच खेलने हेलिकॉप्टर से एससीजी उतरेंगे ।

हंटर वैली में अपने भाई की शादी से वॉर्नर सीधे हेलिकॉप्टर से आयेंगे जिस पर ‘थैंक्स डेव’ लिखा होगा ।

थंडर के तेज गेंदबाज गुरिंदर संधू ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा ,‘‘ वह हमारे लिये खेलने के लिये काफी मेहनत कर रहा है ।’’

वॉर्नर ने पिछले सप्ताह अपने घरेलू मैदान एससीजी पर आखिरी टेस्ट खेला जिसमें आस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की ।

वॉर्नर वनडे को अलविदा कह चुके हैं लेकिन टी20 खेलते रहेंगे ।

सिडनी थंडर्स का सामना शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स से होगा । वॉर्नर ने पिछले सत्र में थंडर्स के साथ दो साल का करार किया था ।