विक्‍की कौशल: ‘एक हिट – एक फ्लॉप’

d3IgRiyB-vickykaushal_d-1200x675

रनबीर कपूर की ‘एनिमल’ के अपोजिट रिलीज होने के बावजूद विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला. इस फिल्म को 6 करोड़ की ओपनिंग मिली जो न केवल शानदार था बल्कि विक्‍की की किसी फिल्‍म को मिलने वाली सबसे बड़ी ओपनिंग थी।  

इस तरह फिल्म ‘उरी’ और ‘राजी’ के बाद ‘सैम बहादुर’ विक्की कौशल के करियर की तीसरी हाईएस्ट ओपनर फिल्म बन चुकी है। यह विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्म साबित हुई।  

फिल्‍म ‘सैम बहादुर’ में विक्की की एक्टिंग देखकर लगा ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे है। विक्की ने पूरी फिल्‍म में अपने कैरेक्टर को एक सेकंड के लिए भी नहीं छोड़ा।

मेघना गुलजार ने पूरी फिल्म को कमाल का रियल टच दिया । उनके डायरेक्‍शन का सबसे बड़ा  कमाल यह रहा कि ऑडियंस के सामने सिर्फ एक किरदार था।  

फिल्म देखते हुए फिल्म देखने का एहसास ही नहीं होता। बस ऐसे लगता है कि 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जंग जिताने वाले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ को देख रहे हैं।

विक्‍की को उन्‍होंने कम उम्र से लेकर बढ़ती उम्र तक एकदम नाप-तोल कर पेश किया । भले ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतना कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन ऑडियंस के दिल में जगह बनाने में कामयाब रही ।

बॉलीवुड में 8 साल पूरे कर चुके विक्की कौशल ने 2015 में ‘मसान’ फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था। 8 साल के कैरियर में विक्की ने कुल 10 फिल्में की हैं। ‘सैम बहादुर’ उनकी दसवीं फिल्म है।  

10 फिल्मों में विक्की कौशल की सिर्फ एक फिल्म ब्लॉकबस्टर, एक फिल्म सुपरहिट और एक हिट रही।  इसके अलावा विक्की की 6 फिल्में फ्लॉप रहीं।

विक्की कौशल ने फिल्म ‘मसान’ (2015) से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्‍म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 3.65 करोड़ रुपए का कारोबार किया और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। उसके बाद ‘जुबान’ (2016) और ‘रमन राघव 2.O’  भी फ्लॉप रहीं।

लगातार तीन फ्लॉप फिल्मों के बाद विक्की कौशल जब आलिया भट्ट के साथ स्पाई-ड्रामा फिल्म ‘राजी’ में नजर आए, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 123.84 करोड़ रुपए का कारोबार किया और विक्‍की की यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई।

लेकिन उसके बाद आई ‘मनमर्जियां’ (2018) कामयाब न हो सकी। लेकिन उसके अगले साल विक्की कौशल की ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई। फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 245. 36 करोड़ रुपए रहा।

‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) ने विक्‍की कौशल को स्‍टार बना दिया। लेकिन धूप छांव की आंख मिचौली ने विक्‍की के साथ अपना खेल खेलना बंद नहीं किया। उनकी हॉरर फिल्म ‘भूत: द हॉन्टेड शिप’ (2019) ने महज 31.97 करोड़ का कारोबार किया और उनकी फ्लॉप फिल्‍मों की लिस्ट में शामिल हो गई।

चार साल के बाद विक्की कौशल ने ‘जरा हटके जरा बचके’ (2023) के जरिये बड़े पर्दे पर वापसी की। सारा अली खान के साथ वाली उनकी इस फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन 88 करोड़ रुपए रहा। लागत के लिहाज से कमाई को देखते हुए उनकी यह  फिल्म हिट रही।

लेकिन इसी साल आई उनकी फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ महज 5.65 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ फ्लॉप हो गई। फिलहाल ‘सैम बहादुर’ की कामयाबी के बाद विक्‍की अच्‍छी पोजीशन पर हैं। लेकिन उनका ट्रेक रिकार्ड देखते हुए उनकी अगली फिल्‍म फिर फ्लॉप साबित हो कर, उनका खेल खराब कर सकती है।