वेदांता का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 18 प्रतिशत गिरकर 2,013 करोड़ रुपये पर

Untitled-5

नयी दिल्ली,  उद्योगपति अनिल अग्रवाल की अगुवाई वाली वेदांता लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 18.3 प्रतिशत गिरकर 2,013 करोड़ रुपये रहा है।

कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,463 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत आय बढ़कर 36,320 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 34,818 करोड़ रुपये थी।

वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड की अनुषंगी वेदांता लिमिटेड एक वैश्विक प्राकृतिक संसाधन कंपनी है।