उपयोगी घरेलू टिप्स

beauty-tips-lemon-expert

त्वचा पर पड़े दाग धब्बों को दूर करने के लिए नींबू के छिलकों का प्रयोग करना चाहिए।
हफ्ते में एक बार चंदन का लेप लगाने से चेहरे की त्वचा मुलायम रहती हैं।
गहरी नींद से त्वचा की चमक बरकरार रहती है। इसलिए नींद गहरी लें।
मेडिकेटिड सोप से चेहरा धोने से प्रदूषण का प्रभाव चेहरे पर नहीं पड़ता।
दाल, चावल धोने के बाद पानी गिरायें नहीं, उसे एक डिब्बे में रख दें। उस पानी को पौधों में डालें। पौधों को खुराक मिलेगी।


लकड़ी के फर्नीचर का साथ अधिक लम्बा रहे, इसके लिए दीमक और पानी से फर्नीचर को बचा कर रखें।


सर्दियों में त्वचा खुश्क हो जाती है, इसके लिए नहाते समय पानी में ग्लिसरीन या तेल मिला लें। त्वचा खुश्क नहीं होगी।


बारिश व ठंड के मौसम में लकड़ी के फर्नीचर पर पालिश न करवायें। इन मौसम में पॉलिश ढंग से नहीं चढ़ती।


रोज क्या बनायें, इस समस्या को सुलझाने के लिए सप्ताह भर का मेन्यू बना लें। मेन्यू बनाते समय परिवार के सदस्यों की राय भी ले लें।


अचार में हल्दी डालने से अचार जल्दी खराब नहीं होता।
सब्जी या दाल में नमक अधिक हो गया हो तो उसमें आटे की छोटी छोटी गोली बनाकर डाल देने से नमक हल्का हो जाएगा।


नर्म चपाती हेतु आटा गूंथते समय थोड़ा सा बेकिंग सोडा मिला दें। उस आटे की चपाती नर्म बनेगी।


फर्नीचर पर न्यूजपेपर, मैंगजीन, पेन खुला ना छोड़ें। ऐसा करने से इनकी स्याही फर्नीचर की शोभा घटा सकती हैं।


दही खट्टा हो जाने पर उसकी कढ़ी बना सकते हैं या दही को मुलायम कपड़े में बांधकर कुछ देर के लिए लटका दें, खट्टा पानी निकल जायेगा। चाहे तो उसमें थोड़ी चीनी, कटे हुए बादाम मिक्स कर फ्रीज़र में रख दें। थोड़े समय बाद उसे खाएं। बहुत स्वादिष्ट और हैल्दी मिष्ठान तैयार हो जाएगा।


फर्नीचर पर मोम गिर जाने की अवस्था में किसी नुकीली चीज से न खुरचें। इससे फर्नीचर खराब हो जाता हैं। उसे सूखने दें फिर उतारें, आसानी से उतर जायेगा।
फर्नीचर को स्क्रैच से बचाने के लिए स्क्रैच कवर प्रोडक्ट का प्रयोग करें।
बालों की मजबूती के लिए विटामिन सी युक्त आयल लगाएं। तेल बालों की जड़ों में लगाएं।
सर्दी लगने पर अदरक, तुलसी, कालीमिर्च, और बताशे का काढ़ा बना कर पीने से आराम मिलता है।


दाल, चावल में कीड़ा जल्दी लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए दाल, चावल में नीम की पत्तियां, हल्दी और लहसुन की गिरियां डालें।