अमेरिका के विदेश मंत्री ब्लिंकन ने भारत को गणतंत्र दिवस पर बधाई दी

11_18_209338585us

वाशिंगटन, अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शुक्रवार को भारत के 75वें गणतंत्र दिवस पर भारतीयों को बधाई दी तथा दोनों देशों के ‘‘लोगों के आपसी जीवंत संबंध’’ और गहरे होने की उम्मीद जताई।

ब्लिंकन ने एक बयान में कहा कि पिछला वर्ष ‘‘जी20 की भारत की सफल अध्यक्षता और जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में हमारे सहयोग समेत कई कदमों के कारण हमारी समग्र वैश्विक एवं रणनीतिक साझेदारी’’ के लिहाज से बहुत अहम रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘आगामी वर्ष में हम अपने देशों के लोगों के बीच आपसी जीवंत संबंधों को और गहरा करने तथा हमारी सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकताओं पर सहयोग करने के वास्ते हमारे महत्वाकांक्षी एजेंडे को आगे ले जाने के लिए उत्सुक हैं।’’

ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारत के साथ अमेरिका के संबंधों को ‘‘दुनिया में सबसे उपयोगी संबंधों में से एक’’ कहा है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत के गणतंत्र दिवस पर अमेरिका की ओर से भारतीयों को बधाई देता हूं। भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के लिए एक स्थायी ढांचा और वैश्विक नेतृत्व के लिए एक आधार प्रदान करता रहा है… मैं इस अवसर का जश्न मना रहे भारतीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।’’