अमेरिका ने वेनेज़ुएला के विपक्षी नेता की उम्मीदवारी पर प्रतिबंध की निंदा की

कराकस,  अमेरिका की सरकार और लगभग 30 वैश्विक नेताओं ने शनिवार को वेनेजुएला में विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को रोकने के देश की सर्वोच्च अदालत के फैसले की निंदा की।

राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने वेनेजुएला पर आर्थिक प्रतिबंधों को फिर से लागू करने में रुचि नहीं दिखाई लेकिन यह कहा कि अगर राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार इस साल देश के राष्ट्रपति चुनाव के लिए समान अवसर सुनिश्चित करने में विफल रही तो प्रतिबंध पुन: लगा दिए जाएंगे।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने एक बयान में कहा, ‘‘अमेरिका वर्तमान में इस घटनाक्रम और लोकतांत्रिक विपक्षी उम्मीदवारों तथा नागरिक संगठनों को राजनीतिक रूप से निशाना बनाए जाने की हालिया कार्रवाइयों के आधार पर अपनी वेनेज़ुएला प्रतिबंध नीति की समीक्षा कर रहा है।’’

मचाडो ने पिछले साल अक्टूबर में अमेरिका समर्थित विपक्ष के गुट द्वारा आयोजित ‘प्रेसिडेंशियल प्राइमरी’ के चुनाव में जीत हासिल की थी। मचाडो ने 90 प्रतिशत से अधिक वोट हासिल किए हालांकि जून में औपचारिक रूप से राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में शामिल होने के कुछ ही दिनों बाद वेनेजुएला सरकार ने उनके राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने पर 15 साल का प्रतिबंध लगाने की घोषणा की।