बर्लिन, संयुक्त राष्ट्र ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन में लोगों और इस देश के बाहर विस्थापित लोगों की मदद के लिए इस साल 4.2 अरब अमेरिकी डॉलर की जरूरत है।
कुल राशि का लगभग तीन-चौथाई, 3.1 अरब अमेरिकी डॉलर, यूक्रेन के अंदर लगभग 85 लाख लोगों का समर्थन करने के लिए है। शेष 1.1 अरब अमेरिकी डॉलर यूक्रेन के बाहर शरणार्थियों और मेजबान समुदायों के लिए मांगे गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के समन्वय कार्यालय और संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने जिनेवा से एक बयान में कहा कि हाल में किए गए भीषण हमले “आम लोगों के लिए युद्ध के विनाशकारी परिणाम को रेखांकित करते हैं” और कड़ाके की सर्दी मानवीय सहायता की आवश्यकता को बढ़ा रही है।
इसने कहा, “अग्रिम मोर्चों के कस्बों और गांवों में, लोगों के अल्प संसाधन समाप्त हो गए हैं और वे जीवित रहने के लिए सहायता पर निर्भर हैं।”
रूस ने यूक्रेन पर हाल में बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। कीव में अधिकारियों के अनुसार, 29 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच 500 से अधिक ड्रोन और मिसाइल हमले हुए हैं।
यूक्रेन के खिलाफ रूस द्वारा शुरू किए गए युद्ध के लगभग दो साल बाद संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि देश में 1.46 करोड़ लोगों को मानवीय सहायता की आवश्यकता है, जबकि लगभग 63 लाख लोग यूक्रेन से भाग गए हैं और शरणार्थी बने हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के प्रमुख मार्टिन ग्रिफिथ्स ने कहा, ‘‘घर, स्कूल और अस्पताल बार-बार निशाना बनाए जा रहे हैं, साथ ही पानी, गैस और बिजली प्रणालियाँ भी प्रभावित हैं। समाज के मूल ढांचे पर विनाशकारी परिणामों के साथ हमला हो रहा है।’’