दो बार की विंबलडन चैंपियन क्वितोवा ने कहा, मां बनने वाली हूं

Untitled-14-1

प्राग,  दो बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन पेट्रा क्वितोवा ने नए साल में घोषणा की कि वह अपने पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।

क्वितोवा ने सोशल मीडिया पर लिखा,‘‘वर्ष 2024 के पहले दिन मैं आपको नए साल की बधाई देती हूं और एक रोमांचक खबर आपके साथ साझा कर रही हूं कि मैं और जिरी इन गर्मियों में अपने परिवार में बच्चे का स्वागत करेंगे।’’

क्वितोवा ने जुलाई 2023 में अपने कोच जिरी वानेक से शादी की थी। यह 33 वर्षीय खिलाड़ी अभी विश्व रैंकिंग में 17वें स्थान पर हैं। वह 2011 और 2014 में विंबलडन चैंपियन बनी थी।

क्वितोवा को ऑस्ट्रेलियाई ओपन की प्रवेश सूची में शामिल किया गया है। इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है कि वह वर्ष के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में भाग लेंगी या नहीं। ऑस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से मेलबर्न में खेला जाएगा।