टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की बिक्री 2023 में 45 प्रतिशत बढ़कर 2,33,346 इकाई पर

toyota-kirloskar-motor-sells-23590-units-in-september-2023

नयी दिल्ली,  टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की 2023 में थोक बिक्री 46 प्रतिशत बढ़कर 2,33,346 इकाई हो गयी। इससे पिछले साल कंपनी ने 1,60,364 वाहन बेचे थे।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की ओर से जारी बयान के अनुसार, 2022 में 1,60,364 इकाइयों की तुलना में 2023 में घरेलू बिक्री 2,21,356 इकाई रही। 2023 में निर्यात 11,984 इकाई रहा।

टीकेएम के उपाध्यक्ष-बिक्री एवं रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि विभिन्न खंडों की बिक्री मिलाकर सालाना आधार पर कैलेंडर वर्ष 2023 में 46 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ मासिक आधार पर लगातार बेहतर प्रदर्शन साथ ही सालाना आधार पर वृद्धि हमारे सभी खंड़ों में ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी का संकेत है। ’’

कंपनी के अनुसार, दिसंबर, 2023 में टीकेएम ने 119 प्रतिशत अधिक 22,867 इकाइयां बेचीं। दिसंबर 2022 में कंपनी ने 10,421 वाहन बेचे थे।