‘आर्ट ऑफ इंडिया’ का तीसरा संस्करण 28 जनवरी से दिल्ली में

delhi_618_H@@IGHT_0_W@@IDTH_600

नयी दिल्ली, ‘आर्ट ऑफ इंडिया’ का तीसरा संस्करण 28 जनवरी से राष्ट्रीय राजधानी में शुरू होगा। ‘ट्रेडीशन, ट्रांजिशन और मॉर्डर्निटी’ थीम पर आधारित इस कला महोत्सव में प्रख्यात चित्रकारों की पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगायी जाएगी।

इंडिया हैबिटेट सेंटर (आईएचसी) में आयोजित होने वाले और कला समीक्षक अलका पांडे की ओर से पेश इस संस्करण में राजा रवि वर्मा, बी प्रभा, एम एफ हुसैन, गणेश हलोई, मनु पारेख और जयश्री बर्मन जैसे प्रख्यात कलाकारों की पेंटिंग लोगों के समक्ष रखी जाएंगी।

पांडे ने एक बयान में कहा, ‘‘ इस वर्ष ‘आर्ट ऑफ इंडिया’ में भारतीय कला की संपूर्ण गाथा को ‘रागमलिका’ या बहुत सी कहानियों की एक माला के माध्यम से पेश किया जाएगा….।’’

भारत की रचनात्मक विरासत का दस्तावेज कहे जाने वाले इस आठ दिवसीय महोत्सव में पेंटिंग, चित्रकारी, सिरेमिक, फोटोग्राफी, वीडियो आदि विभिन्न प्रकार के कलात्मक माध्यमों में रची गयी कृतियों को पेश किया जाएगा।

प्रदर्शनी का समापन चार फरवरी को होगा और नौ से 15 मार्च तक यह प्रदर्शनी नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (एनसीपीए), मुंबई में आयोजित की जाएगी।