2024 में सीक्वल फिल्मों का सिलसिला रहेगा जारी

upcoming-movies-in-2024

हिदी फिल्‍म जगत और सीक्‍वल फिल्‍मों का नाता बहुत पुराना है लेकिन बीते एक दशक में सीक्वल के ट्रेंड ने इंडस्ट्री में क्रांति ही ला दी है। शायद यही वजह है कि आज के दौर में हर चौथी फिल्‍म, किसी न किसी फिल्‍म का सीक्‍वल होती है और साल 2024 में भी न केवल यह ट्रेंड जारी रहने वाला है बल्कि इसमें तेजी आने की भी उम्‍मीद की जा रही है।  

‘एलएसडी 2’

2024 में सीक्‍वल फिल्‍मों का यह सिलसिला टीवी क्‍वीन के रूप में मशहूर एकता कपूर के प्रोडक्शन की फिल्म ‘एलएसडी 2’ के साथ शुरू होने वाला है। यह सीक्‍वल इस साल वैलेंटाइन वीक में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाला है।

‘मेट्रो… इन दिनों’

निर्देशक अनुराग बासु 2007 में रिलीज फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ के सीक्वल ‘मेट्रो… इन दिनों’ में पिछले एक साल से जुटे हैं। उनकी यह सीक्‍वल फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी।

‘सिंघम अगेन’

रोहित शेट्टी की पॉपुलर कॉप यूनिवर्स की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ इस साल स्‍वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को रिलीज होगी. इस बार रोहित शेट्टी के इस सीक्‍वल में अजय देवगन के अलावा, करीना कपूर खान, टाइगर श्रॉफ व दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगे।

‘स्त्री 2’

सीक्वल फिल्म की इस फेहरिस्त में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ का नाम भी शामिल है। यह फिल्म इस साल अगस्त में रिलीज होगी.

‘वेलकम 3’

लोकप्रिय फ्रेंचाइजी ‘वेलकम’ की तीसरी किस्त इस साल के आखिरी महीने दिसंबर में रिलीज होगी।

‘पुष्पा 2 : द रूल’

2021 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल ‘पुष्पा 2: द रूल’ 15 अगस्त को बड़े परदे पर एक बार फिर धमाल मचाने के लिए आएगा।

‘इंडियन 2’

90 के दशक की कल्ट फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल ‘इंडियन 2’ अप्रैल में बड़े पर्दे पर दस्‍तक देगा। कमल हासन अभिनीत इस फिल्‍म को साउथ के जाने माने डायरेक्‍टर शंकर निर्देशित कर रहे हैं।  

‘कांतारा 2′

ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ का सीक्वल भी इस साल सिनेमाघरों धूम मचाने के इरादे से दस्तक देगा।