मोदी की गारंटी वाली गाड़ी से अनेक योजनाओं का लाभ गरीबों को मिला: जोशी

joshi

जयपुर,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने कहा है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली गाड़ी की वजह से ही गरीबों को अनेक योजनाओं का लाभ को मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी पूरे देश की सभी ग्राम पंचायतों में पहुंच रही है जिसका स्वागत लाभार्थियों के साथ-साथ गांव के लोग भी कर रहें है, क्योंकि उन्हें विश्वास है कि इसकी वजह से ही अनेक योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है।

जोशी बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम के प्रसारण के दौरान पार्टी के प्रदेश कार्यालय में उपस्थित रहे।

उन्होंने बाद में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी समय-समय पर डिजिटल ढंग से जुडकर लाभार्थियों से संवाद स्थापित करते हैं जिससे लोगों में जोश और ऊर्जा का संचार होता है।

जोशी ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की मजबूत सरकार बनने के साथ ही जनता को भ्रष्टाचार मुक्त, अपराध मुक्त और भय मुक्त शासन देने की दिशा में काम शुरू हो चुका है।