2024 की फिल्‍में जिन पर टिकी हैं सभी की उम्‍मीदें

hq720pl

बीते साल 2023 में जिस तरह से ‘जवान’ (1143.59 करोड़) ‘पठान’ (1050.40 करोड़) ‘एनिमल’ (881 करोड़) ‘गदर 2’ (691.08 करोड़) ‘जेलर’ (650 करोड़)  ‘लियो’ (620.50 करोड़) ‘सालार’ (470 करोड़) ‘पोन्नियन सेल्‍वन पार्ट 2’ (345 करोड़) ‘वारिसू’ (310 करोड़) ‘द केरला स्‍टोरी’ (303.97 करोड़) ‘डंकी’ (270 करोड़)  ‘ओएमजी 2’  (221 करोड़)  ‘थुनिवू’ (200 करोड़) ‘वाथी’ (118 करोड़) ‘सेम बहादुर’ (116 करोड़) और ‘दसारा’ (110 करोड़) जैसी फिल्‍मों ने टिकट खिड़की पर ताबड़तोड़ कमाई की है. उसके बाद अब नये साल से भी उम्मीदें बढ़ गयी हैं।

फिल्म इंडस्‍ट्री  के कई दिग्‍गज जानकारों ने उम्‍मीद जताई कि इस नये साल 2024 में टिकट खिड़की पर और भी जबर्दस्‍त धमाल देखने को मिलेगा।

हर साल की तरह इस साल भी ढेर सारी छोटे बजट की फिल्‍मों के अलावा कुछ बिग बजट और अजय देवगन से लेकर अल्‍लू  अर्जुन जैसी बड़ी स्‍टार कास्‍ट वाली, फिल्‍में रिलीज के लिए तैयार हैं।

‘फाइटर’

बड़ी स्‍टार कास्‍ट वाली, इन फिल्‍मों में सबसे पहला नाम फिल्‍म  ‘फाइटर’ का आता है।  ‘वॉर’ जैसी हिट और शानदार फिल्‍म को निर्देशित करने वाले सिद्धार्थ आनंद ने इसे डायरेक्‍ट किया है। उनका दावा है कि इस फिल्म के जरिये पहली बार सिनेमाई पर्दे पर एरियल एक्शन नजर आयेगा।

 इंडियन एयरफोर्स के ग्रुप कैप्‍टन ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और स्‍कवाड्रन लीडर बने अनिल कपूर जैसे एक्‍टर्स से सजी ‘फाइटर’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

‘सिंघम अगेन’

हिंदी सिने जगत के सबसे ज्‍यादा कामयाब निर्देशकों में से एक रोहित शेट्टी व्‍दारा निर्देशित ‘सिंघम अगेन’ का फैंस को एक लंबे वक्‍त से, बेसब्री से इंतजार रहा है। इस फिल्‍म में एक बार फिर अजय देवगन ‘सिंघम’ की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस बार उनके अपोजिट फिल्‍म में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर और अर्जुन कपूर होंगे। फिल्‍म को इस साल स्‍वाधीनता दिवस पर रिलीज किया जाएगा।

‘बड़े मियां छोटे मियां’

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी वाली, अली अब्‍बास जफर व्‍दारा निर्देशित जबर्दस्‍त एक्‍शन एंटरटेनर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 10 अप्रेल को ईद के मौके पर रिलीज होगी। है। फिल्‍म में पृथ्‍वीराज सुकुमारन, सोनाक्षी सिन्‍हा, मानुषी छिल्‍लर और अलाया एफ भी हैं। इस फिल्‍म के जरिए, पहली बार इंडस्ट्री के दो बड़े एक्शन स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ आ रहे हैं। इसलिए इस फिल्‍म को लेकर हर किसी ने काफी उम्‍मीदें जोड़ रखी हैं।  

‘देवा’

शाहिद कपूर की एक्शन ड्रामा फिल्म ‘देवा’11 अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्‍म में शाहिद के अपोजिट पूजा हेगड़े नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन मलयालम फिल्मों के चिर परिचित डायरेक्‍टर रोशन एंड्रयूज कर रहे है।

‘स्‍त्री 2’

अमर कौशिक व्‍दारा निर्देशित श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव अभिनीत 2018 की हॉरर कॉमेडी का बहुप्रतीक्षित सीक्‍वल ‘स्‍त्री 2’ 30 अगस्‍त को रिलीज होगा। इस सीक्‍वल ने अपनी घोषणा के साथ ही दर्शकों का ध्‍यान खींचा। इसमें एक बार फिर श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अपारशक्ति खुराना और अभिषेक बनर्जी की टीम वापस आ रही है।

‘जिगरा’

वासन बाला व्‍दारा निर्देशित ‘जिगरा’ में एक बहन के किरदार में आलिया भट्ट अपने भाई वेदांग रैना के लिए साहसी लड़ाई लड़ती नजर आएंगी। धमाकेदार एक्‍शन पर आधारित यह 27 सितंबर को आएगी। इसमें आलिया भट्ट का जबर्दस्‍त एक्‍शन अवतार देखने को मिलेगा।

चैपियंस

पिछले साल बॉक्‍स ऑफिस पर शाहरूख और सलमान खान की धूम रही। लेकिन आमिर खान खामोश रहे। लेकिन इस साल आमिर, आर एस प्रसन्‍ना व्‍दारा निर्देशित स्‍पेनिश फिल्‍म ‘चैंपियंस’ के रीमेक में एक बेहद चुनौतीपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। आमिर खान प्रोडक्‍शंस व्‍दारा निर्मित यह फिल्‍म साल के आखिर में, क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

पुष्‍पा 2

अल्‍लू अर्जुन की ‘पुष्‍पा 2 इस साल की सबसे ज्‍यादा प्रतीक्षित फिल्‍मों में से एक है। पहले भाग की शानदार सफलता के बाद, फैंस पुष्‍पराज के बारे में अधिक जानने के लिए पूरी उत्‍सुकता से फिल्‍म का इंतजार कर रहे हैं।  यह इस साल अगस्‍त में आएगी।

‘योद्धा’

सिद्धार्थ मल्होत्रा अभिनीत करण जौहर के प्रोडक्‍शन हाउस की मारधाड़ से भरपूर फिल्‍म ‘योद्धा’ 15 मार्च को रिलीज होगी। उम्‍मीद की जा रही है कि यह फिल्म, सिद्धार्थ के चॉकलेट बॉय वाली इमेज को माचोमैन में बदल देगी.  

‘चंदू चैंपियन’

कार्तिक आर्यन  के लिए पिछला साल कुछ खास नहीं रहा था। भरपाई के इरादे से इस साल पहली बार वे एक्शन अवतार के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में नजर आयेंगे। 1965 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित इस फिल्‍म को कबीर खान निर्देशित कर रहे है।  

पिछले साल जिस तरह से ‘जवान’ (65 करोड़) ‘एनिमल’ (54.75 करोड़) ‘पठान’ (55 करोड़) ‘टाइगर 3’ (40.70 करोड़) ‘गदर 2’ (40.10 करोड़) ‘आदिपुरुष’ (37.25 करोड़) ‘डंकी’ (28 करोड़) ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (11.10 करोड़) ‘ओएमजी 2’ (10.26 करोड़) और ‘सत्यप्रेम की कथा’ (9.25 करोड़) के ओपनिंग डे कलेक्‍शन का रिकार्ड बनाया,  उम्‍मीद की जा रही है कि इस साल प्रदर्शित फिल्‍में उन रिकार्ड्स को ध्‍वस्‍त करते हुए नए कीर्तिमान बनाएंगी।