टेक महिंद्रा का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 60 प्रतिशत गिरकर 510 करोड़ रुपये पर

Untitled-5

मुंबई, टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर, 2023) में 60 प्रतिशत गिरकर 510.4 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

टेक महिंद्रा का शुद्ध लाभ बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,296.6 करोड़ रुपये जबकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर, 2023) में 493.9 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसकी कुल परिचालन आय आलोच्य तिमाही में 4.6 प्रतिशत गिरकर 13,101 करोड़ रुपये रह गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,734 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी ने बताया कि उसके परिचालन लाभ में भारी गिरावट आई है और मार्जिन 12 प्रतिशत से घटकर 5.4 प्रतिशत रह गया है।

बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.09 प्रतिशत बढ़कर 1,407.75 रुपये पर बंद हुआ।