महात्मा गांधी के आदर्श ‘भारत की आत्मा’ हैं : तमिलनाडु के राज्यपाल रवि

rn-ravi_1673708127

चेन्नई,तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि ने मंगलवार को महात्मा गांधी को उनकी 77वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि अहिंसा सहित उनके आदर्श देश की आत्मा हैं।

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ‘एक्स’ पर तमिलनाडु राजभवन के आधिकारिक हैंडल पर राज्यपाल के हवाले से पोस्ट किया गया, ‘‘महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि। सत्य, अहिंसा, सादगी और सार्वभौमिक भाईचारे के उनके आदर्श ‘भारत’ की आत्मा हैं तथा ये एक समावेशी और टिकाऊ वैश्विक भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरणा का स्रोत एवं मार्गदर्शक शक्ति बने रहेंगे।’’

राज्यपाल ने राज्य के मंत्रियों पी. के. शेखर बाबू और एम. पी. सामिनाथन, चेन्नई की महापौर आर. प्रिया और अन्य लोगों के साथ यहां गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।