सूर्यकुमार को वनडे में कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह बेहतरीन है : हुसैन

Suryakumar-Yadav-Replace-for-Mumbai-Indians-IPL-2022

दुबई,  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह जबर्दस्त खेलते हैं और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में उन पर नजरें होंगी ।

भारत के लिये 2021 में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले सूर्यकुमार अब तक 60 टी20 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं ।

उन्होंने 2022 में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था । वह वनडे में समान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं ।

हुसैन के हवाले से आईसीसी ने कहा ,‘‘ इस समय दुनिया की नजरें टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार पर लगी है । वह जबर्दस्त खेलता है । मिस्टर 360 है क्योंकि चारों तरफ स्ट्रोक लगाता है । पचास ओवरों के क्रिकेट में वह हालांकि इसे दोहरा नहीं पाता ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ टी20 क्रिकेट में हर बार उसे पता होता है कि क्या करना है । टी20 मजेदार क्रिकेट है और सूर्यकुमार की बल्लेबाजी देखना और भी मजेदार ।’’

टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होगा और हुसैन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका खिताब जीत सकता है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है । इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इस समय फॉर्म में नहीं है । वेस्टइंडीज की टीम अच्छी है और पाकिस्तान भी । मुझे लगता है कि फाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा ।’’