आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचने से एक जीत दूर सुमित नागल

sumit-nagal

मेलबर्न,  भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने गुरुवार को यहां आस्ट्रेलियाई ओपन के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के फाइनल राउंड में प्रवेश किया जिससे वह इस ग्रैंडस्लैम के मुख्य ड्रा में पहुंचने से केवल एक जीत दूर हैं।

नागल ने दूसरे क्वालीफाइंग मैच में आस्ट्रेलिया के वाइल्डकार्ड खिलाड़ी एडवर्ड विंटर को एक घंटे चार मिनट में 6-3, 6-2 से पराजित किया।

अब सत्र के शुरूआती ग्रैंडस्लैम में जगह बनाने के लिए 26 साल के भारतीय खिलाड़ी का सामना शुक्रवार को फाइनल राउंड में स्लोवाकिया के एलेक्स मोलकोन से होगा।

एकल विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर काबिज नागल अगर शुक्रवार को जीत जाते हैं तो वह 2021 के बाद पहली बार और कुल चौथी बार ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट के मुख्य ड्रा में प्रवेश कर लेंगे।

वह 2019 और 2020 में अमेरिकी ओपन तथा 2021 में आस्ट्रेलियाई ओपन के मुख्य ड्रा में पहुंचे थे।