स्टार्क ने 350वां टेस्ट विकेट लिया, वेस्टइंडीज की खराब शुरूआत

c7fe83f2e176c65a2fe23301425ac4ee1696238872504127

ब्रिसबेन, मिचेल स्टार्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट लिये और वह टेस्ट क्रिकेट में 350 विकेट लेने वाले आस्ट्रेलिया के पांचवें गेंदबाज बन गए ।

33 वर्ष के स्टार्क ने एलिक अथानाजे (आठ) को विकेट के पीछे एलेक्स कारे के हाथों लपकवाकर यह आंकड़ा छुआ । उन्होंने टी चंद्रपॉल (21) को भी स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों लपकवाया था ।

स्टार्क ने जस्टिन ग्रीव्स (छह) के रूप में 351वां विकेट लिया ।

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट 64 रन पर गंवा दिये ।

स्टार्क टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 350 विकेट लेने वाले 27वें गेंदबाज बन गए ।