दक्षिण अफ्रीका का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला, जडेजा और मुकेश भारतीय टीम में

Untitled-5-copy-2

केपटाउन,  दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ दूसरे और आखिरी टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया ।

भारतीय टीम में रविचंद्रन अश्विन की जगह रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर की जगह मुकेश कुमार को शामिल किया गया ।

अपना आखिरी टेस्ट खेल रहे डीन एल्गर नियमित कप्तान तेम्बा बावुमा की गैर मौजूदगी में दक्षिण अफ्रीका की कप्तानी करेंगे । बावुमा हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण बाहर हैं ।

दक्षिण अफ्रीका ने विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टान स्टब्स को पदार्पण का मौका दिया है । लुंगी एंगिडि और केशव महाराज भी अंतिम एकादश में हैं जबकि बावुमा, कीगन पीटरसन और गेराल्ड कोएत्जी बाहर हैं ।