स्नेहा ने दो ईगल की बदौलत डब्ल्यूपीजीटी का दूसरे चरण का खिताब जीता

Sneha-Singh-in-action-at-Golden-Greens-1

मुंबई,  स्नेहा सिंह ने गुरुवार को यहां हीरो महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के दूसरे चरण के अंतिम दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्र का अपना पहला खिताब जीता।

पिछले साल हीरो ऑर्डर ऑफ मेरिट की विजेता रहीं स्नेहा ने अंतिम दौर की शुरूआत ईगल से की और समापन भी ईगल से। इससे उन्होंने सात अंडर 63 का कार्ड खेला।

स्नेहा ने इस तरह बीती रात शीर्ष पर चल रही हिताशी बख्शी (68) को एक शॉट से पछाड़कर खिताब जीता। स्नेहा बीती रात हिताशी से चार शॉट पीछे चल रही थीं।

स्नेहा (68, 73, 63) का कुल स्कोर छह अंडर 204 का रहा। हिताशी सत्र के दूसरे चरण में फिर उप विजेता रहीं, उनका कुल स्कोर पांच अंडर 205 का रहा।

रिद्धिमा दिलावड़ी दो अंडर 68 के कार्ड से तीसरे स्थान पर रहीं।