एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर शाहरूख खान

What-are-lesser-known-facts-about-SRK

2023 में शाहरुख खान की तीन फिल्‍में रिलीज हुईं ‘पठान’, ‘जवान’ और ‘डंकी’। इसके पहले शाहरुख आखिरी बार 2018 में रिलीज हुई ‘जीरो’ में नजर आए थे जो बॉक्‍स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी।

पूरे चार साल बाद फिल्मों में कमबैक करने वाले 58 साल के शाहरुख खान, बीते साल के सबसे बड़े स्टार साबित हुए जिनकी महज दो फिल्मों ‘पठान’ और  ‘जवान’ ने ही बॉक्स-ऑफिस पर 2193.99 करोड़ का कलेक्शन किया ।

शाहरूख की तीसरी फिल्‍म ‘डंकी’ हालांकि पब्लिक के एक्सपेक्टेशन पर उतनी खरी साबित नहीं हो सकी जितनी उम्‍मीद की गई थी। उनकी यह फिल्म बेशक ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हुई लेकिन इसने भी रिलीज के तीन दिन में 215 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया ।

इस तरह शाहरूख की एक साल में रिलीज हुई सभी फिल्मों का वर्ल्डवाइड टोटल कलेक्शन 2500 करोड़ से ज्यादा रहा, इसके साथ ही शाहरुख किसी एक साल में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर्स की लिस्ट में नंबर वन की पोजीशन पर आ गए हैं।

यह एक ऐसा रिकार्ड है जो आज तक कोई दूसरा बॉलीवुड एक्टर न तो बना सका है और न भविष्‍य में किसी के व्‍दारा इस रिकार्ड  की बराबरी किए जाने की उम्‍मीद की जा सकती क्‍योंकि अब सलमान की फिल्‍में ‘सुल्तान’ या ‘बजरंगी भाई जान’ जैसा प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं। यदि बात तीसरे खान आमिर की करें तो बेशक उनकी फिल्‍म ‘दंगल’ बॉलीवुड की अकेली ऐसी फिल्म है जिसने दुनिया भर में 2024 करोड़ से ज्यादा की कमाई की लेकिन जिस तरह से साल में सिर्फ एक ही फिल्‍म करते आ रहे हैं उसके मद्देनजर, उनसे भी इस रिकॉर्ड की बराबरी किए जाने की उम्‍मीद नहीं है।  

 

‘डंकी’ के बाद शाहरुख अब तीन सोलो और  चौथी फिल्‍म सलमान के साथ करने जा रहे हैं। इन चारों फिल्मों से पहले वो अपनी बेटी सुहाना खान की आने वाली थ्रिलर फिल्म के कैमियो में नजर आएंगे। इस फिल्म में सुहाना एक महिला जासूस का किरदार निभाती नजर आएंगी। वहीं शाहरुख खान उनके हैंडलर के रोल में होंगे।

‘पठान’ और ‘जवान’ की कामयाबी के बाद शाहरूख ने एक्‍शन फिल्‍मों को ही अपनी प्राथमिकता पर रखा है। इस तरह की खबरें हैं कि शाहरूख जो तीन सोलो फिल्‍में करने वाले हैं उनमें दो साउथ के डायरेक्टर्स लोकेश कनगराज और संदीप रेड्डी वांगा के साथ हो सकती हैं।

शाहरूख ने ‘जवान’ के डायरेक्टर एटली के साथ फिर एक बार काम करने की ख्‍वाहिश जाहिर की है लेकिन एटली फिलहाल वरुण धवन की फिल्म ‘वीडी18’ में बिजी है और बहुत जल्‍द अल्लू अर्जुन के साथ ए‍क फिल्म शुरू करने जा रहें हैं, इसलिए उनके पास शाहरूख के लिए फिलहाल वक्‍त नहीं है।