करण जौहर की फिल्‍म से सलमान खान को उम्‍मीद

58 साल के सलमान खान की पिछले साल दो फिल्‍में ‘किसी का भाई किसी की जान’ और ‘टाइगर 3’ रिलीज हुईं। इनमें से ईद पर रिलीज ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 192 करोड़ का कलेक्शन किया ।

दिवाली पर रिलीज हुई सलमान की दूसरी फिल्‍म  ‘टाइगर 3’ 466 करोड़ का कलेक्शन जुटा पाने में कामयाब रही लेकिन निर्माण में आई लागत को देखते हुए उनकी इन फिल्‍मों को बॉक्स ऑफिस के लिहाज से एवरेज बिजनेस वाला ही माना गया।

इस तरह पिछले साल सलमान की ईद ने जहां उनकी ईद खराब कर दी, वहीं दिवाली का जायका भी पूरी तरह बिगाड़ दिया।

सलमान की फिल्‍मों का उनके फैंस को हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। सलमान की कोशिश यही होती है कि वह हर साल ईद पर  अपने फैंस  को ईद का तोहफा दे सकें लेकिन बीते साल में सलमान ने अपने फैंस को ईद के साथ दीवाली पर भी जो तोहफे दिए वे उन्हें रास नहीं आए ।  

शाहरूख खान स्‍टॉरर ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्म ‘पठान’ में कैमियो के जरिये, सलमान खान भले ही हिट फिल्म का हिस्सा रहे हो। लेकिन कुल मिलाकर, उनकी मेन लीड वाली, दोनों फिल्मों में उन्‍होंने अपने फेंस को  निराश ही किया।  

25 साल के लंबे अंतराल के बाद सलमान खान एक बार फिर करण जौहर के साथ ‘द बुल’ में काम करने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि सलमान की यह फिल्‍म असल जिंदगी की कहानी पर आधारित होगी। इस फिल्‍म में सलमान एक पेरामिलिट्री ऑफीसर की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्‍म 3 नवंबर 1988 को मालदीव में हुए आतंकी हमले पर बेस्‍ड होगी। कोशिश की जा रही है कि फिल्‍म को इसी साल 3 नवंबर के आसपास रिलीज किया जा सके।

सलमान के मन में कहीं न कहीं इस बात को लेकर बेचैनी है कि आखिर उन्‍हैं शाहरूख की तरह कामयाबी क्‍यों नहीं मिल पा रही है। उन्हें इस बात का डर भी सता रहा है कि कहीं राजेश खन्‍ना की तरह वह भी सबसे ज्‍यादा फैन बनाने और सबसे ज्‍यादा फैन खोने वाले कलाकार बनकर न रह जाए। ऐसे में सलमान ने अपनी सारी उम्‍मीदें करण जौहर की फिल्‍म के साथ जोड़ रखी है।