मुंबई, मेजर दिव्या त्यागी ने शुक्रवार को दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के दौरान ‘बॉम्बे सैपर्स (बॉम्बे इंजीनियर ग्रुप और सेंटर) की पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व करने वाली भारतीय सेना की पहली महिला अधिकारी बनकर इतिहास रच दिया।
त्यागी 115वीं इंजीनियर रेजिमेंट की अधिकारी हैं। सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक मेजर त्यागी वर्तमान में पुणे जिले के खड़की में ‘बॉम्बे इंजीनियरिंग ग्रुप एंड सेंटर’ में तैनात हैं। चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी से अकादमी कैडेट एडजुटेंट के रूप में उत्तीर्ण हुईं त्यागी सितंबर 2016 में बॉम्बे सैपर बनीं।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सरकार द्वारा जारी एक सूचना पत्र में कहा गया, ‘‘बॉम्बे सैपर्स की उत्पत्ति 1777 में हुई थी जब बॉम्बे प्रेसीडेंसी के तहत पायनियर लस्कर्स की स्थापना की गई थी। बहरहाल, बॉम्बे सैपर्स की स्थापना की तारीख 1820 मानी जाती है, जब इंजीनियर लस्कर्स का बॉम्बे आर्मी के तहत ‘सैपर्स एंड माइनर्स’ नाम से एक कंपनी के रूप में गठन किया गया।’’
इसमें कहा गया, ‘‘बहादुर ‘बॉम्बे सैपर्स’ को पिछले 204 वर्षों में आजादी से पहले 34 बैटल ऑनर और 25 थिएटर ऑनर से सम्मानित किया गया है तथा आजादी के बाद तीन बैटल ऑनर और छह थिएटर ऑनर के अलावा 10 सीओएएस यूनिट प्रशस्ति पत्र, दो सीओएएस प्रशंसा प्रमाणपत्र और एक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ प्रशंसा प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है।’’
सरकार के अनुसार, बॉम्बे सैपर्स को विक्टोरिया क्रॉस, मेडेल मिलिटेयर, परम वीर चक्र और अशोक चक्र समेत आजादी से पहले और बाद के सर्वोच्च वीरता पुरस्कार प्राप्त करने का गौरव प्राप्त है।