राशि पेरिफेरल्स सात फरवरी को 600 करोड़ रुपये का आईपीओ लाएगी

ipo

नयी दिल्ली, सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पादों के वितरण कारोबार से जुड़ी कंपनी राशि पेरिफेरल्स सात फरवरी को अपनी 600 करोड़ रुपये का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने के लिए तैयार है।

आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, निर्गम नौ फरवरी को बंद होगा। बड़े (एंकर) निवेशक छह फरवरी को शेयरों के लिए बोली लगा सकेंगे।

यह आईपीओ पूरी तरह से नए शेयरों पेशकश पर आधारित है, और इसमें कोई बिक्री प्रस्ताव (ओएफएस) शामिल नहीं है।

आईपीओ से मिली राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।