जैकी भगनानी संग शादी रचाएंगी, रकुल प्रीत सिंह ?

jkh

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद बॉलीवुड में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरने वालीं एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह बेशक कभी भी टॉप फाइव  एक्‍ट्रेसों में अपनी जगह न बना सकी हो लेकिन उनका एक्टिंग करियर काफी सफल रहा है।

कन्‍नड़ फिल्‍म ‘गिली’ (2009) से करियर की शुरूआत करने वाली रकुल अब तक कई तमिल, तेलुगु और कनन्‍ड़ फिल्‍मों में काम करते हुए साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम कमा चुकी हैं।  

साउथ में एक जानी-मानी एक्ट्रेस के रूप में स्‍थापित हो जाने के बाद रकुल ने दिव्‍य खोसला कुमार व्‍दारा निर्देशित फिल्म ‘यारियां’ (2014) से हिंदी सिने जगत में कदम रखा।

‘यारियां’ (2014) के बाद रकुल अब तक, ‘अय्यारी’ (2018), ‘दे दे प्यार दे’ (2019), ‘मरजावां’ (2019), ‘शिमला मिर्ची’ (2020), ‘सरदार का ग्रैंडसन’ (2021), ‘रनवे 34’ (2022), ‘डॉक्टर जी’ (2022), ‘कटपुतली’ (2022) ‘थेंक गॉड’ (2022), ‘अटैक’ (2022), ‘छतरीवाली’ (2023) और ‘आई लव यू’ (2023) जैसी कई फिल्मों में  बॉलीवुड के कई  दिग्गज स्टार्स के साथ नजर आ चुकी हैं।

रकुल की आने वाली फिल्‍मों में तमिल फिल्‍म ‘इंडियन2’ और ‘हिंदी फिल्‍म ‘मेरी पत्‍नी का रीमेक’ प्रमुख हैं। पिछले काफी वक्‍त से रकुल के बारे में खबरें आ रही हैं कि वह एक्‍टर प्रोडयूसर जैकी भागनानी को डेट कर रही हैं।

हाल ही में इन खबरों की उस वक्‍त पुष्टि हो गई जब नए साल के सेलिब्रेशन में रकुल के हवाले से खबरें आईं  कि वह इसी साल 22 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड फिल्म प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ सात फेरे लेने वाली हैं।