जयपुर, राजस्थान में नवगठित विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र के अभिभाषण के साथ आगे शुरू हुई।
राज्य की नवगठित 16वीं विधानसभा का यह पहला सत्र है। कार्यवाही राज्यपाल मिश्र के अभिभाषण के साथ शुरू हुई। उन्होंने संविधान की उद्देशिका और मूल कर्तव्यों का भी वाचन किया।
इससे पहले मिश्र का विधानसभा पहुंचने पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मुख्य सचिव सुधांश पंत ने स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि राज्य की 16वीं विधानसभा के पहले सत्र की बैठक इससे पहले 20 व 21 दिसंबर को हुई जब नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई तथा विधानसभा अध्यक्ष का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।
राज्य की 200 सीटों वाली विधानसभा में सत्तारूढ़ भाजपा के पास 115 व कांग्रेस के पास 70 सीटें हैं।