रेल मंत्री वैष्णव ने ओडिशा में स्टेशन, रेल लाइन का उद्घाटन किया

vaisnav

भुवनेश्वर,  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को ओडिशा के नयागढ़ जिले में दशपल्ला स्टेशन और नुआगांव रोड-दशपल्ला लाइन का उद्घाटन किया।

वैष्णव ने इस दौरान चार ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई, जिनका रूट दशपल्ला तक बढ़ा दिया गया है। ये ट्रेन – भुवनेश्वर-नयागढ़ टाउन एक्सप्रेस, भुवनेश्वर-नुआगांव रोड पैसेंजर स्पेशल, पुरी-नुआगांव रोड पैसेंजर स्पेशल और भद्रक-नयागढ़ टाउन एमईएमयू हैं।

दशपल्ला में उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के विकास को लेकर प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी राज्य के 4.5 करोड़ लोगों के लिए रेल, दूरसंचार टावर और राजमार्ग कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।’’

नुआगांव रोड-दशपल्ला लाइन खुर्द-बलांगीर रेलवे परियोजना का हिस्सा है। परियोजना पूरी होने पर खुर्द-बलांगीर लाइन तटीय ओडिशा को राज्य के पश्चिमी हिस्से से जोड़ेगी।

यह दावा करते हुए कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के दौरान प्रति वर्ष केवल 50 किलोमीटर की रेलवे लाइन का निर्माण किया गया था, वैष्णव ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली राजग सरकार के दौरान यह बढ़कर 450 किलोमीटर हो गई।

उन्होंने कहा, ‘‘संप्रग सरकार ओडिशा में रेलवे बुनियादी ढांचे के विकास के लिए प्रति वर्ष 800 करोड़ रुपये आवंटित कर रही थी, लेकिन मोदी सरकार ने इसे बढ़ाकर 10,000 करोड़ रुपये प्रति वर्ष कर दिया है।’’

वैष्णव ने कहा कि वह पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) से रथ यात्रा के दौरान दशपल्ला, नयागढ़ और नुआगांव से पुरी तक एक विशेष ट्रेन चलाने के लिए कहेंगे।

रेल मंत्री ने फुलबनी के लोगों से यह भी वादा किया कि शहर को गोपालपुर-रैराखोल गलियारे में शामिल किया जाएगा।