क्वालीफायर एलेजांद्रो टेबिलो को ऑकलैंड क्लासिक का खिताब

r1276787_1296x729_16-9

ऑकलैंड (न्यूजीलैंड), एलेजांद्रो टेबिलो ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां टारो डेनियल को सीधे सेटों में हराकर एटीपी ऑकलैंड क्लासिक टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता।

टेबिलो ने डेनियल को फाइनल में 6-3, 7-5 से पराजित करके अपने करियर का पहला एटीपी खिताब जीता।

टेबिलो क्वालीफाइंग दौर के दो और मुख्य ड्रॉ में तीन मैच जीतकर फाइनल में पहुंचे थे। इस बीच क्वार्टर फाइनल में दूसरी वरीयता प्राप्त कैमरन नोरी के कलाई की चोट के कारण हट जाने से भी उनको फायदा मिला।

उन्होंने सेमीफाइनल में छठी वरीयता प्राप्त आर्थर फिल्स को हराकर अपने दूसरे एटीपी फाइनल में जगह बनाई थी।

दोनों खिलाड़ी अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन में भाग लेंगे, जहां डेनियल पहले दौर में क्रिस यूबैंक्स से और टैबिलो अमेरिकी क्वालीफायर अलेक्जेंडर कोवासेविच से भिड़ेंगे।